Life Status In Hindi - Life Status

Life Status In Hindi - Life Status - Life Thoughts in Hindi

Heart 💓 Touching Hindi Life Quotes - यहाँ जिंदगी के कुछ बेहतरीन लाइन्स आपको पढ़ने को मिलेगा जिस से आप खुद को प्रेरित कर सकते है।

Best Life Status In Hindi 2024 - जीवन पर आधारित अनमोल वचन , जो आपको प्रेरित करेंगे

  1. आशाओं के दीपक ही जीवन में अंधकार को मिटाते हैं।

  2. ज़िंदगी में आप अमीर है या गरीब इस बात से फर्क नहीं पड़ता
    बल्कि फर्क इस बात से पड़ता है कि आपके भीतर कितनी सच्चाई अब भी बाकी है।

  3. यदि आप में स्वयं के प्रति संतोष और दूसरे के प्रति दया है तो,
    आप इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश में ऊँचा उड़ सकते हैं।

  4. अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीकों को बदले, इरादों को नहीं।

  5. जिंदगी ऐसे जिओ जो खुद को पसंद आये,
    दुनिया वालो की पसंद तो हर पल बदलती रहती हे

  6. Life कुल्फी की तरह हे, Taste करो या Waste करो पिघल तो रही ही हे,
    इसलिए Taste करना सीखो, Waste तो वैसे भी हो ही रही हे

  7. जिंदगी की किताब में सबसे अच्छा पेज बचपन होता हे!

  8. मेने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
    सस्ते लोगो से ही सीखे है

  9. Degree रद्दी के भाव बिक जाती हे,
    जब जिंदगी interview लेना शुरू करती है

  10. जब तक जीना तब तक सीखना !
    अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेस्ठ शिक्षक है।

  11. Life उम्मीद से शुरू, अफसोस पर खत्म !

  12. जिंदगी में Desires, Dreams और लोग
    कम ही हो तो बेहतर है।

  13. जिंदगी तो सस्ती है गुजारने के तरीके महंगे हैं।

  14. दो ही हमसफर मिले जिंदगी में, एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान!

  15. किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रूकती !
    बस जीने का अंदाज बदल जाता है

  16. ज़िन्दगी के धोखो का भी कोई जवाब नहीं
    बचपन छीन कर बड़ा होना सीखा रही है

  17. जीवन के अच्छे दिनों में कभी उन लोगो को न भूले जो
    बुरे दिनों में आपके साथ थे।

  18. छोटी सी जिंदगी हे हंस कर जियो
    क्युकी लौट कर यादे आती है वक़्त नहीं !

  19. तजुर्बे और समझदारी …उम्र की मोहताज नहीं,
    कम उम्र में भी जिंदगी बड़े सबक सीखा देती है !

  20. ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है
    कुछ खोकर पछताना क्यों, ज़िंदगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।

  21. जब ज़िंदगी आपको पीछे धकेल दे, तो समझ जाना
    एक बड़ी छलांग लगाने का वक़्त आ गया है।

  22. ज़िन्दगी में आप सब कुछ काॅपी कर सकते हैं,
    लेकिन चरित्र और व्यवहार को कभी कॉपी नहीं किया जा सकता है।

  23. यह भी जीवन का कड़वा सच है कि इज्जत इंसान की नहीं,
    जरूरत की होती है।

  24. किसी के बुरे वक़्त पर साथ देना ही
    ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है।

  25. ये जिंदगी तुम्हारी ही है, किसी के उधार की नहीं।

  26. तूफानों से टकराने पर तनिक जो तस से मस न होते हैं
    ज़िंदगी की नौका को वही पार साहस से करते हैं।

  27. ज़िन्दगी एक ढलती शाम की तरह है,
    जिसमें कहीं उथल-पुथल है, तो कहीं थोड़ा आराम भी।

  28. परेशानियां किसके सामने नहीं हैं, यदि जीवन में परेशानियां हैं
    तो इसका मतलब यह तो नहीं कि खुश रहना ही बंद कर दिया जाए।

  29. जीवन में एक लक्ष्य के प्रति समर्पित होना कुछ इस प्रकार है कि
    संघर्षों के पथ पर सफलता के लिए साहासिक कदम उठाना।

  30. आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन
    जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो।

  31. ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है
    तो कांटों से तालमेल की कला को सीखना ही होगा।

  32. ज़िन्दगी में सदा ही हौसले बड़ा रखना चाहिए।
    ख़ुशी हो या ग़म, हमेशा मुस्कुराना चाहिए।

  33. ज़िन्दगी भी अक्सर कमाल करती है,
    कभी देती है जवाब तो कभी सवाल करती है।

  34. ज़िंदगी में यदि खुश रहना है,
    तो हक़ीक़त को अपनाना सीखों।

  35. इंसान का सारा ध्यान आज बस इस बात पर है
    कि ज़िंदगी जीने के तरीकों में कैसे सुधार किया जाए।

  36. ज़िंदगी में कभी खुद से तो कभी सब से लड़ना पड़ता है,
    ज़िंदगी क्या है, इस सवाल को पहले समझना पड़ता है।

  37. पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च न करो कि पैसे को
    खर्च करने के लिए जिंदगी में ही वक़्त ही न मिले।

  38. ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है
    कुछ खोकर पछताना क्यों, ज़िंदगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।

  39. ज़िंदगी मे कुछ लोगो के अहसान कभी मत भूलना,
    माँ, बाप और गुरु इनको कभी दुख मत देना।

  40. एक समय आता है, जब कामयाबी आपके ज़िंदगी के दरवाज़े पर दस्तक देती है।
    या तो आप दरवाज़ा नही खोलते, या फिर आप वह समय नही पहचान पाते।

  41. ज़िंदगी सबको मौका देती है, किसी की ज़िंदगी संवार देती है,
    किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है।

  42. ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो,
    की वो आपकी अहमियत तक समझे न।

  43. ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,गिरकर
    खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना।

  44. ज़िंदगी मे हज़ार लोग मिलेंगे,पर जो सच मे तुम्हारा हो,
    बस वही तुम्हारे साथ रहेंगे।

  45. किस्मत की लकीरें खुद बना लो,ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
    इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो।

  46. हर किसी के लिये नही,बल्कि सपने के लिये जियो।
    ज़िंदगी मे सफलता का अमृत पीना है,तो पहले असफलता का विष भी पियो।

  47. आँखे बन्द कर चैन से सोना चाहते है,पर सो नही पाते है,
    ज़िंदगी जीते हुए,ज़िंदगी जीने का सलीक़ा सोचते है।

  48. यहाँ लोगो की बोली बदल जाती है,उनका ज़िंदगी मे
    अहमियत बदलना कौन सी बड़ी बात है।

  49. ज़िंदगी उसके साथ बिताना,जो आपकी ज़िंदगी को खूबसूरत बनाये।
    न की सिर्फ खूबसूरत बातें बनाये।

  50. ऐ ज़िंदगी,आज तूने भी हमे अनदेखा कर दिया।
    हम खुशियो का इंतज़ार करते रह गए,और तूने हमे गमो मे ढकेल दिया।

  51. Life Best Status In Hindi | Life Motivational Status

  52. जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य, गलत होकर खुद को सही साबित करना,
    उतना मुश्किल नहीं जितना सही होकर सही साबित करना है।

  53. जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल
    इस पल में है, इसी पल का अनुभव ही जीवन है।

  54. जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है,
    क्योंकि झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।

  55. जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए, क्योंकि
    सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है।

  56. स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया, इन्हीं दो पंखों से
    जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम।

  57. जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें जाते है,
    कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं।

  58. कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती, पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ
    फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।

  59. इंसान एक ऐसा ग़ाफिल मंसूबा साज़ है कि वह अपनी सारी जिंदगी की
    प्लानिंग में कभी अपनी मौत को शामिल ही नहीं करता।

  60. जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और
    लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया।

  61. जिंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
    सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।

  62. जिंदगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।

  63. छोटी सी जिंदगी है, हँस के जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो,
    अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।

  64. जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

  65. जिंदगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
    यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।

  66. जिंदगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है,
    जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे आप से कितने खुश हैं।

  67. जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों, वरना हम तो
    उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।

  68. जिंदगी में जितनी बड़ी मुश्किलें होंगी, उतना ही बड़ा आपका नाम होगा
    अगर आपने उन पर काबु पा लिया।

  69. हजारों उलझने राहों में, और कोशिशे बेहिसाब,
    इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।

  70. जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है, जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकि है,
    अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है।

  71. जीवन में चार चीजें मत तोडिये विश्वास, रिश्ता, हृदय, वचन क्योंकि
    जब यह टूटते हैं तो कोई आवाज नहीं होती। लेकिन दर्द और कष्ट बहुत होता है।

  72. अपनी जिंदगी मे हर किसी को अहमियत दीजिये क्योकि जो अच्छे होंगे
    वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।

  73. वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी
    दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।

  74. कोशिश करो कि जिंदगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि
    जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।

  75. अक्सर जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
    वो जिंदगी में रोये भी बहुत होते हैं।

  76. मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर
    वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

  77. जिंदगी जीने के दो तरीके होते है पहला जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो
    और दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।

  78. जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
    आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

  79. जिंदगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त!
    तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी।

  80. लगता है आज जिंदगी कुछ ख़फ़ा है,
    चलिए छोड़िये कौन-सी पहली दफ़ा है।

  81. सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है।

  82. अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, अपने तरीके बदलो, इरादे नही।

  83. वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
    बाकी जिंदगी बिलकुल हलकी फुलकी है।

  84. जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।

  85. जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें।

  86. बस खुश रहना सीख लीजिए,
    जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।

  87. जिंदगी एक खूबसूरत जाल है,
    जितना सकारात्मक रहोगे उतनी सुलझती जाएगी।

  88. जिनका दिल, चेहरे से ज्यादा खूबसूरत होता है,
    उनके लिए जिंदगी बेहद आसान होती है।

  89. जिनका दिल, चेहरे से ज्यादा खूबसूरत होता है,
    उनके लिए जिंदगी बेहद आसान होती है।

  90. सादगी से जीने वालों के लिए यह जिंदगी
    एक खूबसूरत तोहफा बन जाती है।

  91. यह जिंदगी हर दिन आपको एक खूबसूरत
    तोहफा देती है जिसे कल कहते हैं।

  92. ध्यान से देखो तो जिंदगी खूबसूरत है,
    न देखो सिर्फ जरूरत है।

  93. जिंदगी में अगर अच्छे दोस्त हों, तो इससे
    खूबसूरत और कुछ नहीं हो सकता।

  94. दिल में बसा लोगे भगवान की सूरत,
    तो जिंदगी हो जाएगी बेहद खूबसूरत।

  95. खूबसूरत यादों को जीने के लिए जिंदगी
    उम्र की मोहताज नहीं होती।

  96. जिंदगी कभी हैरान करती है, कभी परेशान करती है,
    पर जब बहुत दुख होता है, तो ऊपर वाले को मेहरबान करती है।

  97. जीवन की हर परिस्थिति में जिसने ढलना सीख लिया,
    खुशियों ने आगे बढ़कर उसका दामन सींच दिया।

  98. असल जिंदगी के मायने तब समझ आते हैं,
    जब ख्वाबों के रास्ते जिंदगी की ओर मुड़ जाते हैं।

  99. हर अंधेरा एक उजाले का पैगाम देता है,
    जिंदगी उसकी हसीं जो उगते सूरज को सलाम देता है।

  100. दूसरों को जलाने से पहले खुद जलती है माचिस की तीली,
    वो जिंदगी ही क्या जिसने सुख-दुख के साथ आंख-मिचौली न खेली।

  101. जिस इंसान के अंदर से कपट समाप्त हो जाए,
    उसकी जिंदगी हमेशा सूरज की तरह रोशन रहती है।

Happy Life Status In Hindi

  1. सपने टूट जाए, तो निराश न हो, जिंदगी खूबसूरत है यूं उदास न हो।

  2. जिस इंसान के अंदर से कपट समाप्त हो जाए,
    उसकी जिंदगी हमेशा सूरज की तरह रोशन रहती है।

  3. जीवन का एक सबसे बड़ा सच यही है कि अनुभव ही सबसे बड़ा सत्य है।

  4. जिंदगी में किसी पर विश्वास करना अच्छा है,
    लेकिन अंधविश्वास आपको सच नहीं देखने देता।

  5. इस जीवन में आप खाली हाथ आते हैं और यहां
    जीवन जीने के लिए हर चीज कमानी पड़ती है।

  6. इस जीवन में आपको खुद की गलतियां और दूसरों की
    अच्छाई देखने वाले लोग कम ही मिलेंगे।

  7. जीवन में अगर यही सोचते रहोगे कि लोग क्या कहेंगे,
    फिर तो दुख कभी खत्म नहीं होंगे।

  8. जीवन से अगर भय निकाल दो, तो दुख भी दूर हो जाएगा।

  9. कपड़े बदल लो, चाहे मकान बदल लो, अगर सोच नहीं बदली,
    तो जीवन दुख में ही बीतेगा।

  10. अगर आपके जीवन में बहुत दुख है,
    तो लोगों को माफ करना शुरू कर दें।

  11. जिंदगी में जीत उसी को मिलती है,
    जो दूसरों के बजाय खुद पर भरोसा रखते हैं।

  12. जीवन में इतने खुश रहें कि दुख भी आपको देखकर खुश हो जाए।

  13. जीवन में इतने खुश रहें कि दुख भी आपको देखकर खुश हो जाए।

  14. जिंदगी की मुश्किलों को अपनों के सामने रख दो,
    या तो अपने रहेंगे या तो मुश्किलें।

  15. जीवन में निराशा हैं, तो उसे एक नया लक्ष्य दे दीजिए,
    निराशा आशा में बदल जाएगी।

  16. जीवन में की गई कोई भी दुआ रद्द नहीं होती,
    बस वक्त आने पर कुबूल होती हैं।

  17. जिंदगी को देख लिया कुछ इतने करीब से,
    अब हर चेहरे लगने लगे हैं अजीब से।

  18. जिंदगी में दूसरों की फिक्र करना छोड़ दो,
    कुछ न समझ आए, तो सब ऊपर वाले पर छोड़ दो।

  19. जीवन में छोटी चीजों का आनंद लें क्योंकि एक दिन आप पीछे देखेंगे
    और महसूस करेंगे कि वे बड़ी चीजें थीं

  20. ज़िन्दगी खूबसूरत है । खुश रहो

  21. जीवन एक सुंदर जीवन है। एक दौड़ नहीं

  22. जीवन हजारों छोटे-छोटे चमत्कारों की एक श्रृंखला है।
    उन्हें नोटिस करें।

  23. यदि आप एक खुशहाल जीवन चाहते हैं, तो इसे लोगों या चीजों के लिए नहीं,
    बल्कि एक लक्ष्य से बांधें।

  24. जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
    वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।

  25. शांति बहुत ही मायावी गुण है। मैं इसे खोजने के लिए अपना सारा जीवन लगा रहा हूं।

  26. जीवन चुनौतियों से भरा है! खुशी को उनमें से एक मत बनने दो

  27. अपनी खुशी को जीवन के बड़े पलों में ही नहीं बल्कि हर एक में पाएं।

  28. संतोष जीवन का आनंद है।

  29. जीवन में कभी-कभी कोई समस्या नहीं होती है और कभी-कभी कोई समाधान नहीं होता है।
    इस अंतरिक्ष में — इन स्पष्ट ध्रुवों के बीच — जीवन बहता है।

  30. खुशी संतोष, आभार और प्यार है। यह एक जीवन शैली है,
    एक स्थान नहीं है।

  31. आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

  32. हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा !
    पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा !

  33. अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
    जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं !

  34. ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
    उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !

  35. ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए !
    उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !

  36. अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो !
    जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो

  37. अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
    क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है !

  38. हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
    कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं

  39. ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
    इंसान पल भर में याद बन जाता है !

  40. ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे !
    तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे

  41. ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
    नज़ारो की ज़रूरत होती है !

  42. अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
    जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती !

  43. ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !
    मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें नहीं करते !

  44. ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है !
    कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !

  45. ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है !
    वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती है !

  46. हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
    पर महसूस बहुत कम करते हैं !

  47. ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो !
    अगर जीना हो तो आगे देखो !

  48. ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों !
    मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !

  49. किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
    बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !

  50. ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !
    अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है!

  51. ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !
    और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !

  52. ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !
    और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !

Good Life Status In Hindi - Life Anmol Bachan

  1. जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे
    जो जिंदगी को हर मुश्किल में
    खुलकर जिया करेंगे..!

  2. जीवन मर्यादाओं से चलता है
    मर्यादा ही इंसान के जीवन को सुचारू बनाती है..!

  3. जीवन में चाहे कितनी भी दुविधा आए अगर आपको विश्वास है कि ईश्वर आपके साथ है तो इस चिंतन से चिंता धीरे-धीरे घटती है..!

  4. जिंदगी में उन्हें कभी मत भूलना
    जो तुम्हें तब जानते थे
    जब तुम कुछ भी नहीं थे..!

  5. हर पल में जिंदगी को जीना सीखो
    कल का इंतजार करोगे
    तो वक्त निकल जाएगा..!

  6. जिंदगी खुलकर जी लो
    नहीं तो जिंदगी खोलकर मारेगी..!

  7. मृत्यु से डरता नहीं जिसे सत्य की पहचान है
    मृत्यु ही है मंजिल तुम्हारी
    जिंदगी तो बस कुछ दिनों की मेहमान है..!

  8. ए जिंदगी थक चुका हूं मैं
    अब कोई ऐसा ही ख्वाब
    दिखाना जो पूरा हो सके..!!

  9. मुस्कुराहटें बयां करती है हकीकत-ए-जिंदगी
    दिल में झांककर आंखों में उतरो
    मिलेगी यहां सिर्फ प्यार की जमी..!

  10. ए जिंदगी तेरी इस शान और शौकत का क्या करना है
    जब पता है आज नहीं तो कल सबको मरना है..

  11. जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है
    इसलिए जितना है उतने में खुश रहे..!

  12. खूबसूरत रिश्ते पानी की तरह बह जाते हैं जब अपने ही
    अपनों की जिंदगी से रूठ जाते हैं..!

  13. जिंदगी जख्म तो अनेकों देती हैं
    लेकिन जिस जख्म को आप दिल में लेते हो
    वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती है..!

  14. यह जिंदगी है साहब
    यहां चमत्कार खुद की मेहनत से होते हैं
    मंदिर में जाकर मत्था टेकने से नहीं..!

  15. जिंदगी से कोई नहीं जीत पाया है
    इसने तो खेलने की उम्र में
    बच्चों से काम करवाया है..!

  16. हम जिंदगी से वह चाहते हैं जो हमें ठीक लगता है
    लेकिन जिंदगी हमें वह देती है जो हमारे लिए ठीक होता है..!

  17. जिंदगी को हंसकर जियो क्योंकि रुलाना तो तुम्हें
    वक्त और अपने लोग सिखा ही देंगे..!

  18. जिंदगी की यह कैसी रीत है पत्थरों को लगाए जाते हैं भोग
    और सड़कों पर मर जाते हैं भूखे लोग..!

  19. जिंदगी का यह कैसा दस्तूर है खुशी पाने की चाह में
    हम अपनों से ही दूर है..!

  20. जिंदगी में परेशानियों का बोझ चाहे कितना भी हो
    आपकी रगो में नशा जिंदगी काटने का नहीं जीने का होना चाहिए..!

  21. मुश्किलें तो सिर पर हमेशा ही भारी है
    जिंदगी एक बार मिली है इसलिए
    इसे जीने के लिए कोशिश अभी भी जारी है..!

  22. जिंदगी में रिश्ते बनाने से ज्यादा अगर निभाने की सोचो
    तो हर रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा..!

  23. इंसान के जीवन में सब से बड़ी प्रेरणादायी उस के माता पिता और गुरु है।